जानिये आखिर कौन है वो सात महिलाएं जिन्होंने महिला दिवस पर पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल संभाला

आइये आज हम आपको बताते बताते है आखिर कौन है वो सात महिलाएं जिन्होंने पीएम मोदी के ट्वविटर हैंडल को संभालाl  वह अपने अपने क्षेत्र में अहम योगदान भी निभा रही हैंl बम विस्फोट से बची, जल संरक्षणवादी, भूख-विरोधी और शिल्प कार्यकर्ता - यह कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को संभाला है। 


पूर्व में पीएम मोदी ने घोषणा करी थी कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ देंगे, बाद में उन्होंने बताया था की वह प्रेरित करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल को महिलाओं को देंगे। 


प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेजों पर इन महिलाओं के छोटे वीडियो साझा किये और उनकी उपलब्धियों के वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किये। उनकी उपलब्धियों के साथ उन्होंने हैशटैग शी इंस्पायर्स अस भी लगाया। 


स्नेहा मोहनदास


चेन्नई की एक फूड एक्टिविस्ट, स्नेहा मोहनदास रविवार सुबह पीएम का खाता संभालने वाली पहली महिला थीं। फूड बैंक इंडिया की संस्थापक, मोहनदास भूख से मुक्त ग्रह के लिए प्रयास कर रही हैं। 


मालविका अय्यर


मालविका अय्यर 13 साल की उम्र में एक बम धमाके का शिकार बनीं जिसमें उनके हाथ उड़ गए और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 


अय्यर एक प्रेरक वक्ता, दिव्यांग कार्यकर्ता और मॉडल हैं। 


कश्मीर की अरीफा जान


कश्मीर की अरीफा जान हमेशा से कश्मीर की पारंपरिक कला को फिर से जीवित करने के सपने देखती थीं, क्योंकि उनके मुताबिक इसका अर्थ स्थानीय महिलाओं को सशक्त करना होता। 


कल्पना रमेश


हैदराबाद के एक वास्तुकार जल संरक्षक कल्पना रमेश ने कहा, योद्धा बनिए लेकिन थोड़े अलग तरह का। जल योद्धा बनिए। 


विजया पवार


ग्रामीण महाराष्ट्र के बंजारा समुदाय के एक कारीगर, पवार मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाली पांचवीं महिला थीं। 


कलावती देवी


उत्तर प्रदेश के कानपुर की कलावती देवी शौचालयों के निर्माण के लिये धन जुटाती हैं।   


वीना देवी


बिहार के मुंगेर की रहने वाली वीना देवी कहती हैं, जहां चाह, वहां राह है।