समर्पण भावना से ही इंसान महान बनता है - प्रीतिपाल, संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 सम्पन्न

समर्पण भावना से ही इंसान महान बनता है - प्रीतिपाल


संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 सम्पन्न


विषम परिस्थितियों में भी सेवा के दायित्व को निभाना लायंस की पहचान है । लायंस की सेवा की प्रति समर्पण भावना ही उसे महान बनाती है । सक्षम नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता, दुसरो के प्रति समर्पण भावना के कारण लायंस की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छवि बनी हुई है । हमे इसे निरंतर अच्छी बनाये रखने के लिए ओर ज्यादा प्रयास करने चाहिए । उक्त उद्गार लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रान्त 3233 के सचिव व कोषाध्यक्ष लायन प्रीतिपाल बीएस बाली , बिलासपुर ने सूचना केंद्र में आयोजित संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।